प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। 23 मई दिन शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की, जिसमें बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह फैसला उन देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है जहां हाल के हफ्तों में कोविड-19 केस में तेजी देखने को मिली है। डीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सभी कोविड पॉजिटिव सैंपल्स को लोक नायक अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजना अनिवार्य किया गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी स्वास्थ्य संस्थान दिल्ली स्वास्थ्य डेटा पोर्टल पर डेली रिपोर्टिंग करें।
एडवाइजरी में कहा गया कि अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, एंटीबायोटिक दवाएं, अन्य आवश्यक दवाइयां और कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हों। इसके साथ ही वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA प्लांट जैसे उपकरण भी पूरी तरह कार्यशील स्थिति में हों ।
देश में कोविड की स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन हल्के लक्षण वाले केस कई राज्यों से सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते बुधवार को भारत में कुल 257 केस दर्ज किए गए। इनमें से केरल में सबसे अधिक 95 एक्टिव केस हैं। वहीं महाराष्ट्र में 56 केस, तमिलनाडु में 66 केस देखने को मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पुडुचेरी से भी मामूली संक्रमण के मामले आए हैं।
हरियाणा में शुक्रवार को 4 नए कोविड केस रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन ये सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
आतंक या आर्थिक सुधार! ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK को IMF ने क्यों दिए पैसे?
19 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय के विभिन्न विभागों जैसे NCDC, ICMR और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने एक अहम समीक्षा बैठक की। इसमें साफ कहा गया कि भारत में कोविड की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। 19 मई तक देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 257 ही है, और उनमें से लगभग सभी मामूली संक्रमण वाले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं है।