सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिस पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कैग की रिपोर्ट पर चर्चा कर रही थीं। इस दौरान अपने भाषण के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया जिससे हंगामा मच गया। स्पीकर ने भी सीएम गुप्ता की ओर से बोले गए उस शब्द पर आपत्ति जताई। यही नहीं स्पीकर ने उस शब्द को ही सदन की कार्यवाही से हटा दिया।
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान राजनेताओं की ओर से बयानबाजी के दौरान माहौल लगातार गरम चल रहा है। सदन में स्पीकर की ओर से सभी से संसदीय भाषा का प्रयोग करने की अपील की जाती रहती है, इसके बाद भी कई बार गुस्से या बात-बहस के दौरान नेता आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर जाते हैं। सीएम रेखा गुप्ता भी इस बार कुछ ऐसा ही कह गईं।
सीएम रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पिछली सरकार में राशन की दुकान में चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस पहुंची और चोरी गए सामान के बारे में पूछा तो दुकानदार ने कहा कि अभी तो चोरी लगातार होती ही जा रही है। दिल्ली में तब ऐसे हालात थे। उन्होंने तात्कालीन सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए पुलिस के लिए ‘ठुल्ले’ शब्द का इस्तेमाल किया।
आप के पूर्व विधायक और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग करने पर कार्रवाई की जाती है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मुंह से भी गलती से ऐसा ही शब्द निकला था। तब उन्हें सदन में माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन इस बार सीएम के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठी। सब लोग शांत हैं और किसी ने पुलिस के सम्मान की बात नहीं उठाई।
दिल्ली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीएम की ओर से पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भी कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान सदन की कार्यवाही से इस शब्द को ही हटा दिया गया। वहीं नवरात्र को लेकर चीफ व्हिप अभय वर्मा के प्रस्ताव दिया कि 1 और 2 अप्रैल को विधानसभा की बैठक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चले जिसपर स्पीकर ने मंजूरी दे दी।