अमानतुल्लाह खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद पुलिस की टीम विधायक के घर छापेमारी करने पहुंची। लेकिन वहां न तो विधायक अमानतुल्लाह खान मिले और न ही फरार आरोपी। पुलिस अब आरोपी और विधायक की तलाश कर रही है। जामिया नगर थाने ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह मामला जामिया नगर इलाके में तब सामने आया जब क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया। विधायक पर आरोप है कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहवेज खान 2018 में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था। इसी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची थी। जब अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने आरोपी को छुड़वाया, तब क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे भी टीम के साथ मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
बहरहाल, इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जल्द ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
दिल्ली एनसीआर से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस का कहना है कि यह घटना पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश थी, जो कानून के खिलाफ है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की अवैध गतिविधि को रोकना जरूरी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी को 23 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। मनीष चौधरी को 65304 वोट मिले, जबकि अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट मिले। वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार न बन पाने के कारण कांग्रेस पर आरोप लगा है कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बजाय आप की हार सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई लड़ी।