
दिल्ली में बच्चे का मिला शव। इमेज-एआई
Latest Delhi Crime News : शास्त्री पार्क की तंग गलियों में शुक्रवार की सुबह किसी मातम से कम नहीं थी। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय बच्चे की लाश झाड़ियों में मिली। मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। बच्चे के सिर को कुचला गया था और उसकी आंखों पर गंभीर चोट के निशान थे। जिस उम्र में बच्चों के हाथों में खिलौने और किताबें होनी चाहिए, उस उम्र में वह बच्चा अपने ही घर के एक सदस्य की हैवानियत का शिकार हो गया।
पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वह किसी फिल्म की डरावनी पटकथा जैसा है। आरोपी सौतेला पिता, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है, अक्सर घर में हिंसा करता था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी और मां ने उसे घर छोड़ने को कह दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने एक घिनौनी साजिश रची।
गुरुवार दोपहर वह बच्चों के स्कूल पहुंचा। बड़े भाई को घर भेज दिया, लेकिन छोटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किसे पता था कि वह मासूम अपने ही पिता के साथ मौत के सफर पर जा रहा है।
आरोपी की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। हत्या करने के बाद उसने बच्चे की खून से लथपथ लाश का वीडियो बनाया और उसकी सगी मां को वॉट्सऐप पर भेज दिया। वीडियो में वह चिल्ला रहा था, अपने बच्चे की लाश ले जा। जब एक मां ने अपने फोन की स्क्रीन पर अपने जिगर के टुकड़े को उस हालत में देखा, तो वह सुध-बुध खो बैठी और बेहोश हो गई। पुलिस का कहना है कि बच्चे को मारने से पहले उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था।
यह भी पढ़ें : हैवान बना पिता: गुरुग्राम में 6 साल के मासूम को पटक-पटककर मार डाला, वजह जान हैरान हो जाएंगे
परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी बच्चे को मारने की धमकी दे चुका था। साल 2019 में पहले पति की मौत के बाद, महिला ने 2020 में घर बसाने की उम्मीद के साथ दोबारा शादी की थी। हालांकि, रिश्तेदारों ने उसे इस शख्स के गुस्सैल स्वभाव के कारण अलग होने की सलाह दी थी, लेकिन शायद एक मां को उम्मीद थी कि हालात सुधर जाएंगे। महिला ने पहले घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी के सुधार के वादे पर केस वापस ले लिया था।
दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी (उत्तर-पूर्व) आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। शास्त्री पार्क इलाके में इस घटना के बाद से ही सन्नाटा और डर का माहौल है।






