मृतक पति-पत्नी (सोर्स - सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक रियल एस्टेट डीलर ने कल अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुदकुशी कर ली। कुलदीप त्यागी (46) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि उसे कैंसर है और वह इलाज पर पैसे बरबाद नहीं करना चाहता, क्योंकि वो अब इस बीमरी से ठीक नहीं हो सकता है। नोट में लिखा था कि उसने अपनी पत्नी अंशु त्यागी को मार डाला, क्योंकि उन्होंने साथ रहने की कसम खाई थी। दंपति के दो बेटे और कुलदीप के पिता, जो सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं, बचे हैं।
यह मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन से सामने आया है, जहां एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कैंसर से पीड़ित होने के चलते पत्नी की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। कारोबारी ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा को लिखकर बताया है। कि वह नहीं चाहता था कि इलाज में पैसे बर्बाद हों, क्योंकि उसके ठीक होने की कोई गारंटी नहीं है।
गोली की आवाज सुनते ही कमरे में बेटे पहुंचे
इस घटना ने परिवार और पड़ोसियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। कारोबारी की पहचान 46 वर्षीय कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी अंशु त्यागी के साथ राधा कुंज सोसाइटी में रहते थे। गोली चलने की आवाज सुनते ही उनके दोनों बेटे कमरे में पहुंचे, जहां पिता का शव फर्श पर और मां का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट ने खोले इरादों के राज
कुलदीप द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा गया है कि उसे कैंसर है, लेकिन इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। उसने लिखा कि वह नहीं चाहता था कि लाखों रुपये इलाज में खर्च हो जाएं, जबकि बचने की कोई गारंटी नहीं है। उसने पत्नी को साथ इसलिए मारा क्योंकि वे हमेशा एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की बात करते थे।
क्राइम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। घटना के समय दोनों बेटे घर पर ही थे और अब परिजनों को काउंसलिंग की जरूरत बताई जा रही है।