राजा रघुवंशी के चारों हत्यारोपी व सोनम (फोटो-सोशल मीडिया)
इंदौरः राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस आरोपी सोनम को लेकर शिलॉन्ग पहुंच गई है। वहीं मंगलवार की रात हत्या में शामिल 4 अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस टीम शिलॉन्ग के लिए रवाना हुई थी। पुलिस चारों आरोपियों को लेकर कुछ ही देर में शिलॉन्ग पहुंचने वाली है। जानकारी के मुताबिक शिलॉन्ग पहुंचने के बाद आरोपियों को पुलिस आज ही सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश करेगी।
शिलॉन्ग पुलिस स्थानीय कोर्ट से सभी आरोपियों से गहन पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी। इस दौरान काफी हद तक संभावना है कि अलग-अलग पूछताछ करने बाद आरोपियों को एक दूसरे से पुलिस मिलवा भी सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि घटनास्थल पर आरोपियों को ले जाकर सीन को रिक्रिएट करवाने का भी प्लान है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक आधिकारिक तौर कुछ नहीं बताया गया है।
सोनम को पुलिस ने शिलॉन्ग के सदर थाने में रखा है, जहां सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। थाना कैंपस के भीतर भी किसी को जाने की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि सोनम को कोर्ट ने 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा है। वहीं उसके साथियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मजूर की गई है।
इससे पहले पुलिस की पूछताछ में राजा रघुवंशी के चारों हत्यारोपितों राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात के समय सोमन मौके पर मौजूद थी और पति को मरते हुए देख रही थी। उसने भी राजा को खाई में पुश किया था।
मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद ने बताया कि चारों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि विशाल ने हथियार खरीदा था और उसने ही राजा पर पहला वार किया था। इसके बाद राजा बेहोश गया तो चारों लोगों ने मिलकर राजा को खाई में फेंक दिया। राजा को खाई में धक्का देने में सोनम ने भी मदद की थी।
बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई दोनों हनीमून पर शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई के बाद राजा और सोनम का संपर्क परिवार से टूट गया था। इसके बाद 2 जून को राजा खा शव मिला था। वहीं 17 दिन से गायब सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली थी।