
नालागढ़ धमाके की तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Himachal Pradesh Blast: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में हाल ही में हुए विस्फोट के मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। इस दावे के बाद प्रदेश पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।सूत्रों के अनुसार, बब्बर खालसा से जुड़े कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स और विदेशी नंबरों से प्रसारित संदेशों में इस धमाके को अंजाम देने का दावा किया गया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यह उनकी सक्रियता का एक हिस्सा है। हालांकि, पुलिस अभी इन दावों की तकनीकी जांच कर रही है ताकि इसकी प्रमाणिकता सुनिश्चित की जा सके।
विस्फोट के तुरंत बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इलाके को सील कर दिया था। अब संगठन का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों और आतंकी संगठन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली है।
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि बब्बर खालसा जैसे संगठनों का हिमाचल के शांत इलाकों में सक्रिय होना चिंता का विषय है। पंजाब से सटे होने के कारण नालागढ़ और बद्दी जैसे क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील रहे हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दी जाए।
यह भी पढ़ें: आतंकी साजिश या कुछ और…? हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ थाने में जोरदार धमाका, दहशत में पूरा इलाका
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके से मिले साक्ष्यों का मिलान कर रही हैं। बब्बर खालसा के दावे ने इस मामले को साधारण अपराध से हटाकर एक बड़ी साजिश की ओर मोड़ दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।






