इकरा हसन, योगेंद्र राणा (फोटो-सोशल मीडिया)
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन को लेकर बनाया एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बनाया है। राणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह वीडियो जारी किया है। वायरल वीडियो में करणी सेना का नेता इकरा हसन से शादी की बात कर रहा है। साथ ही AIMIM प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद योगेंद्र राणा ने वीडियो डिलीट कर दिया। अब राणा अपना मोबाइल बंद कर घर से गायब है। इसके अलावा उसने फेसबुक पर भी इकरा हसन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।
‘शर्त है ओवैसी बंधु मुझे जीजा कहकर बुलाएं’
योगेंद्र राणा वीडियो में कहता है कि मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं। वह भी कबूल करें। वह मुस्लिम धर्म अपनाए रखें। मेरे घर में नमाज पढ़ें। मुझे कोई एतराज नहीं है। इसके लिए उसने शर्त रखी है कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे। इसके आगे वह कहता है कि मैं हिंदू ही रहूंगा। ऐसे ही टीका लगाऊंगा क्योंकि हमें यही रहना है, हिंदू-मुस्लिम भाई। मुझे निकाह कबूल है।
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शेयर किया वीडियो !!
कहा-“मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की भी इजाजत दूंगा”
“मैं इक़रा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे”#ViralVideo #Soshalmidia pic.twitter.com/fkDm4D7ER5— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 19, 2025
ये भी पढ़ें- ‘मैं अगर पाकिस्तान या बांग्लादेश में होता तो…’, कांग्रेस पर भड़के किरेन रिजिजू
‘फेसबुक पर इकरा हसन से निकाह कबूल किया’
इसके अलावा फेसबुक पर योगेंद्र राणा ने इकरा हसन के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुवांरी हैं। मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं। मेरा घर मकान भी ठीकठाक है। मेरे पास जमीन जायदाद और माल भी कम नहीं है। मुरादाबाद में मेरे कई मकान हैं। मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है। इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मुझे इकरा से निकाह कबूल है, कबूल है कबूल है। इस सोशल मीडिया पोस्ट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। उन्होंने इस पोस्ट को लेकर करणी सेना पर भी सवाल उठाए हैं।