कॉन्सेप्ट इमेज
Indore Crime News: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस ने एक महिला की हत्या को हादसा बताने वाले मामले को सुलझा लिया है। मामले में बड़ा खुलासा करते हुए महिला के पति, दूसरी पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद किया कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त को कनाडिया थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हुई थी, जिसे सड़क हादसा बताया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि महिला रानी सोनगिरा के सिर में गोली लगी है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि कनाडिया थाना क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जब जांच की तो राज खुल गया। यह अंधा कत्ल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। इसके लिए तकनीकी परीक्षण किया गया, सीसीटीवी फुटेज निकाले गए।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि रानी की शादी ईश्वर नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिससे विवाद चल रहा था। वहीं, ईश्वर की तोषिका नाम की दूसरी पत्नी है। ईश्वर ने अपनी दूसरी पत्नी व साथियों के साथ मिलकर रानी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस पूरी योजना के मुताबिक, रानी को रास्ते से हटाने के लिए मुजफ्फर का सहयोग लिया गया। खजराना निवासी मुजफ्फर ने ही गोली चलाई थी, इसके एवज में उसे कुछ रकम भी मिली। इस मामले में आगे जांच की गई तो अमन और मोहम्मद समद नाम के व्यक्तियों का खुलासा हुआ। इन सभी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : नोरा फतेही जैसी बॉडी बनाओ…पति करवाता था घंटो वर्कआउट, इनकार पर करता था रूह कंपा देने वाला टॉर्चर
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने हत्या को हादसा बताने की पूरी योजना बनाई, इसके लिए उन्होंने चालाकी भी दिखाई। आरोपियों ने हेलमेट पहनकर योजना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस, कार, बाइक और मोबाइल फोन को जब्त किया है। एडिशनल डीसीपी के अनुसार, विवाद का मुख्य कारण तोषिका थी, क्योंकि ईश्वर ने दूसरी पत्नी रखी थी, जिसको लेकर उसके और रानी के बीच विवाद होता था। इसी चलते ईश्वर व तोषिका ने रानी की हत्या की साजिश रची। पुलिस की जांच आगे भी जारी है।