जूहीका पुल पर पहुंची पुलिस (सौजन्य सोशल मीडिया)
Father Threw Two Daughters Into The River: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, यहां यमुना नदी के पुल पर उस समय अचानक चीख-पुकार मची जब एक पिता ने अपनी दो बेटियों को गोद से उठाकर गहरे पानी में फेंक दिया और फिर खुद भी नदी में कूद गया। देखते ही देखते वहां अफरातफरी मच गई और लोग सन्न रह गए।
घटना सोमवार की सुबह को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर के पास बने जूहीका पुल की है। यहां मढ़ेपुरा गांव के रहने वाले रज्जन उम्र 28 वर्ष अपनी मोटरसाइकल से तीन बेटियों को लेकर यमुना नदी पर बने जूहीका पुल पर पहुंचा। जिसके बाद दो छोटी बेटियों को गोद से उठाकर नदी में फेंक दिया। तीनों बेटियों में सुनैना जिसकी उम्र 6 वर्ष, अला 4 वर्ष और छोटी 2 वर्ष की है।
वहीं जब वह बड़ी बेटी सुनैना को भी नदी में फेंकने लगा तो सुनैना ने किसी तरह हाथ छुड़ाकर पुल से भाग निकली और अपनी जान बचा ली। सुनैना ने चीखते-चिल्लाते लोगों को घटना की जानकारी दी, लेकिन इस बीच रज्जन ने भी खुद नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ माधौगढ़ अंबुज सिंह, तहसीलदार गौरव कुमार और थानाध्यक्ष रामपुरा रजत कुमार सिंह भारी पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में दोनों बेटियों और पिता की तलाश की गई, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं लगा। रामपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, युवक का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिस कारण से रज्जन की पत्नी तीनों बच्चियों को छोड़कर मायके चली गई थी। रज्जन ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं लौटीं। जन्माष्टमी पर भी फोन कर वापस बुलाना चाहा, लेकिन पत्नी नहीं मानी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के अलवर में हुआ मेरठ जैसा कांड, छत पर नीले ड्रम में मिला युवक का शव, परिवार लापता
पत्नी के घर वापस नहीं लौटने से रज्जन मानसिक तनाव में था। जिस कारण से उसने यह कदम उठाया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार ने कहना है कि, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और पत्नी सहित अन्य परिजनों से पूछाताछ की जा रही है। इसके साथ ही यमुना नदी में गोताखोरों की टीम रज्जन और उसकी दोनों बेटियों की लगातार तलाश कर रही है।