घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी (Image- Social Media)
Haryana News: हरियाणा के हिसार में एक हैरान करने वाली वारदात हुई। गुरु पूर्णिमा के दिन एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की दो छात्रों ने ही कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, उन्हें प्रिंसिपल ने केवल बाल कटवाने तथा शर्ट अंदर करने के लिए कहा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्रों ने प्रिंसिपल पर एक बार नहीं बल्कि कई बार चाकू से हमला किया और उनको बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।
घायल प्रिंसिपल को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां पर उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल ने उन छात्रों को पहले भी कई बार अनुसाशन में रहने की चेतावनी दी थी। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि ‘छात्रों से बाल कटवाने तथा शर्ट अंदर करने को कहा गया। घटना के पीछे का असली कारण उनके पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा।’
पुलिस ने बताया कि यूनिट टेस्ट देने के बाद छात्र प्रिंसिपल के दफ्तर में पहुंचे और किसी बहाने से उनसे बाहर जाने के लिए कहा। फिर छात्र उन्हें ऐसी जगह पर ले गए जहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। जब वो छात्रों से बात कर रहे थे तो कथित तौर पर उनमें से एक छात्र ने अचानक चाकू निकाला और उन पर कई बार वार कर दिए।
एसपी ने कहा कि मौके से एक चाकू को बरामद कर लिया गया है। प्रिंसिपल पर कई बार चाकू से हमला किया गया। उन्होंने आगे बताया कि छात्र हमला करने के बाद फरार हो गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि फोरेंसिक टीम ने क्राइम साइट से सबूत जुटा लिए हैं।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में गोली मारकर की टेनिस प्लेयर की हत्या, पिता बना बेटी का कातिल
एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और अन्य छात्रों और टीचर्स से पूछताछ की जा रही है। छात्रों का पता लगाने के लिए और उनको पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि पुलिस को शक है कि हमलावर किसी गिरोह से प्रभावित हो सकते हैं।