एबीबी इंडिया छात्रवृत्ति में के.के. वाघ कॉलेज के तीन छात्रों का चयन, 200 में से तीन को मिली सफलता
Nashik News: एबीबी इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से जजेन डॉर्मन फाउंडेशन, स्विट्ज़रलैंड द्वारा दी जाने वाली प्रतिष्ठित शिष्यवृत्ति के लिए के.के. वाघ अभियांत्रिकी महाविद्यालय के तीन छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में ए.आई.डी.एस. विभाग के कुंदन सूर्यवंशी, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन विभाग की चैताली देशमुख तथा कंप्यूटर विभाग के श्रीकृष्ण जाधव शामिल हैं।
कुल 200 छात्रों में से केवल इन तीन छात्रों को इस अवसर के लिए चुना गया। एबीबी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में एबीबी नाशिक के अध्यक्ष गणेश कोठावदे और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केशव नांदूरकर के हाथों से इन तीनों छात्रों को शिष्यवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के पालक, तंत्रनिकेतन के प्राचार्य प्रा. पी. टी. कडवे, अभियांत्रिकी संकाय के विभागप्रमुख डॉ. पी. जे. पवार, डॉ. स्नेहल कमलापुर, डॉ. दर्शन मेधने तथा ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. पी. के. शहाबादकर उपस्थित थे।
एबीबी इंडिया बहुराष्ट्रीय कंपनी की ओर से दी जाने वाली यह शिष्यवृत्ति प्रतिभाशाली, होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। इसमें कॉलेज की फीस, रहने का खर्च, लैपटॉप, आवश्यक पुस्तकें और जर्नल्स शामिल होते हैं। गणेश कोठावदे ने बताया कि इस शिष्यवृत्ति के अंतर्गत हर वर्ष के.के. वाघ कॉलेज के तीन पात्र छात्रों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को एबीबी प्रबंधन की ओर से मार्गदर्शक नियुक्त किए जाएंगे, जो उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी, लीडरशिप एन्हांसमेंट और कॉर्पोरेट लेवल ट्रेनिंग में मार्गदर्शन देंगे।
इसके साथ ही छात्रों को रोजगार में भी प्राथमिकता दी जाएगी। यह शिष्यवृत्ति भारत सहित केवल कुछ चुनिंदा देशों में दी जाती है। भारत में केवल तीन कॉलेजों को यह अवसर प्राप्त है, जिनमें के.के. वाघ अभियांत्रिकी महाविद्यालय भी शामिल है। वर्ष 2023-24 से पहली बार इस कॉलेज का चयन इस योजना के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें- शिर्डी में लाखों साईभक्तों की होगी मौजूदगी, 1 से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा उत्सव
उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 2024-25 बैच के तीन छात्रों का चयन हुआ है। संस्था के अध्यक्ष मा. समीर बाळासाहेब वाघ ने एबीबी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को मिली यह सुवर्ण अवसर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।