नागपुर में निर्मम हत्या (कंसेप्ट फोटो)
नागपुर: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडवाना चौक इलाके में सनसनीखेज वारदात में एक कुख्यात अपराधी की चाकू, पत्थरों और धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना ताजुद्दीन बाबा दरगाह के पास खदान बस्ती में घटित हुई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
मृतक की पहचान बैरामजी टाउन, आदिवासीनगर निवासी अजय मुरलीधर गाते (31) के रूप में की गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों बैरामजी टाउन निवासी अखिलेश ज्ञानेश्वर कंगाली (24), समतानगर निवासी अनुज कनौजिया (22) और राजनगर झोपड़पट्टी निवासी मुकेश उर्फ अमन चैतू उइके (19) को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के आरोपी करण यादव, अमन यादव, ऋतिक पिल्लै और शिवम गेडाम फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है।
अजय ने पुरानी रंगदारी के मामले में उनसे पैसे मांगे जिस पर विवाद हुआ। इसी दौरान अनुज ने अपने अन्य साथियों करण यादव, अमन यादव, ऋतिक पिल्लै और शिवम गेडाम को मौके पर बुलाया। सभी ने मिलकर अजय पर ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का भाई अमित सदर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस हत्याकांड को लेकर सदर थाना पुलिस के पीआई मनीष ठाकरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी अजय से परेशान थे और उसकी दहशत से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप के बाद ट्रैक पर फेंका, पीड़िता का पैर कटा
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में तेजी से जांच चल रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसार, अजय के खिलाफ जरिपटका पुलिस थाने में दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज है। इसके अलावा वह शराब और एमडी (नशे का पदार्थ) की तस्करी से भी जुड़ा हुआ था।
वर्ष 2023 में जेल से छूटने के बाद से वह पुनः अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया था और इलाके में अपनी दहशत कायम रखने के लिए लोगों को लगातार परेशान करता था। पुलिस के अनुसार, गत रात जब अजय गोंडवाना चौक की एक गली में बैठा हुआ था। उसी समय अनुज अपने साथियों अखिलेश और मुकेश के साथ वहां से गुजरा।