
उत्तराखंड शिक्षक भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Uttarakhand Teacher Recruitment 2025: उत्तराखंड में शिक्षक की भर्ती देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बेसिक शिक्षक की जिलावार बंपर भर्ती निकाली हैं। सहायक अध्यापक के कुल 1649 पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने टिहरी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून आदि शामिल हैं।
उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। जो लोग टीईटी पास हैं और शिक्षण संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा अवसर है। इन पदों पर आवेदन 8 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ डीएलएड या बीटीसी होना जरूरी है। इसके अलावा उत्तराखंड टीईटी परीक्षा पास होनी चाहिए। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन शर्तों को पूरा करते हुए आवदेन कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। राज्य सरकार नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अगर आप एससी या एसटी वर्ग से हैं तो 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- TET अनिवार्य: महाराष्ट्र के 1.62 लाख शिक्षकों की नौकरी पर संकट, 24 नवंबर को दिल्ली में करेंगे आंदोलन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। यह वेतन लेवल 6 पे स्केल के अंतर्गत दिया जाएगा। इसके साथ ही डीए, एचआरए और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन के साथ उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, डीएलएड या बीटीसी ट्रेनिंग प्रमाणपत्र, टीईटी प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की जरूरत होगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आपको किसी तरह की परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा।






