देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
Top Engineering Colleges: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक कोर समिति ने एनआईआरएफ रैंकिंग बनाई है। इस समिति में पांच पैरामीटर्स हैं- टीचिंग, रिसर्च, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच और परसेप्शन पर स्कोर देती है। इसके डाटा को पारदर्शी तरीके से चेक किया जाता है और फिर कुल स्कोर के अनुसार रैंकिंग दी जाती है। अगर आप भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए JEE मेन और JEE एडवांस्ड क्लियर करना होता है।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 (NIRF Ranking) जारी की जा चुकी है जिसमें करोड़ों स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इन टॉप 10 कॉलेजों के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट में करोड़ों के पैकेज मिलते हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर तमिलनाडु का गर्व IIT मद्रास है। एक बार फिर इस कॉलेज ने रिसर्च, टीचिंग और इंडस्ट्री कनेक्शन में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार सात साल से सभी कैटेगरी में टॉप पर है।
दूसरे नंबर पर IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे का तीसरा स्थान है। दिल्ली और बॉम्बे के इंजीनियरिंग कॉलेज में शानदार पढ़ाई होती है और प्लेसमेंट भी अच्छा होता है। यहां की फैसिलिटी और पढ़ाई काफी मशहूर है। यहां के कई बिजनेसमैन, अधिकारी इस कॉलेज से निकले हैं।
आईआईटी कानपुर ने इस बार चौथे नंबर पर जगह बनाई है। इस इंजीनियरिंग कॉलेज का स्कोर 81.82 रहा। यह कॉलेज इनोवेशन और रिसर्च के लिए जाना जाता है। इन कॉलेज में जेईई एडवांस्ड के टॉप रैंकर्स ही पढ़ते हैं। पांचवें नंबर पर आईआईटी खड़गपुर है।
आईआईटी रुड़की छठे नंबर पर है जिसका इतिहास काफी पुराना है। यहां के इंजीनियरिंग का दबदबा रहा है। वहीं आईआईटी हैदराबाद सातवें स्थान पर है जो तेजी से उभर रहा है। दोनों कॉलेज में हाई टैक लैब्स और रिसर्च का मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें:- ‘महाज्योति’ का क्यूआर कोड बना छात्रों की सफलता की कुंजी, वेबसाइट पर 1 करोड़ छात्रों का रिकॉर्ड
आईआईटी गुवाहाटी आठवें नंबर पर है और एनआईटी तिरुचिरापल्ली नौवें नंबर पर है। गुवाहाटी का इंजीनियरिंग कॉलेज रिसर्च और ट्रेनिंग के लिए शानदार है। टॉप 10 में एनआईटी तिरुचिरापल्ली इकलौता नॉन आईआईटी है जिसका प्लेसमेंट काफी शानदार है।
दसवें स्थान आईआईटी बनारस का है जो यूपी का गर्व है। यह कॉलेज इंजीनियरिंग के साथ-साथ अपनी रिच कल्चरल हेरिटेज के लिए जाना जाता है। यहां का प्लेसमेंट टॉप आईआईटी को टक्कर देते हैं। यहां से निकलने वाले लोग देश विदेशों में काम कर रहे हैं। इन कॉलेज में आप भी इंजीनियरिंग का सपना पूरा कर सकते हैं।