
टूट जाएगी 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा!
Union Budget 2026-27: वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2025-26 का बजट अगले साल किस दिन पेश करेंगी, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। 2017 से हर साल बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाता है, लेकिन इस बार एक फरवरी 2026 को रविवार पड़ रहा है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार बजट उसी दिन पेश होगा या तारीख बदलेगी।
सूत्रों के अनुसार, यह तय होना बाकी है कि बजट 31 जनवरी, शनिवार को पेश होगा, या फिर दो फरवरी, सोमवार को, या रविवार, एक फरवरी को ही पेश किया जाएगा। यह ध्यान देने योग्य है कि एक फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा 2017 से शुरू हुई थी, जब तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे लागू किया था।
इस साल यानी 2025 में, एक फरवरी शनिवार को था और उसी दिन अंतरिम बजट पेश किया गया था। इससे पहले भी ऐसा एक अवसर आया था जब शनिवार को बजट पेश किया गया था। लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब एक फरवरी रविवार को पड़ रहा है, जब सरकारी दफ्तरों और शेयर बाजार में छुट्टी होती है। इसके अलावा, एक फरवरी को संत रविदास जयंती भी है, जिससे एक और वजह बनती है कि इस बार बजट 31 जनवरी या 2 फरवरी को पेश किया जाए। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अंतिम निर्णय संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिया जाएगा।
यह पहली बार नहीं है जब बजट की तारीख वीकेंड पर पड़ रही हो। पहले भी कई बार जब बजट की तारीख शनिवार को पड़ी थी, तो उसे बदला नहीं गया। भारत सरकार ने अक्सर बजट की तारीख शनिवार को तय की है, ताकि यह संसद के कैलेंडर के मुताबिक हो सके। उदाहरण के लिए, पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2025-26 शनिवार को पेश किया था।
यह भी पढ़ें- PMVBRY Scheme: 2 साल में मिलेंगी 3.5 करोड़ नौकरियां, मोदी सरकार ने खोला खजाना
इससे पहले, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को शनिवार को बजट पेश किया था, और 2016 में भी 27 फरवरी को शनिवार को बजट पेश किया था। इसके अलावा 3 मार्च 2001 (शनिवार) और 28 फरवरी 2004 (शनिवार) को भी बजट शनिवार को पेश किया गया था।






