
महाराष्ट्र निकाय चुनाव (AI Generated Photo)
Thane News In Hindi: ठाणे मनपा के आम चुनावों में अभी तक नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
कुछ वार्ड में उम्मीदवार मंदिरों में जाकर मन्नतें भी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं, और कह रहे हैं, पार्टी के सभी प्रत्याशी भारी मार्जिन से विजयी हों और ठाणे मनपा में उनकी पार्टी का ही महापौर बने।’ वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर बदलाव की मांग कर रहे हैं।
शिवसेना (ठाकरे ग्रुप) पार्टी के कुछ उम्मीदवार और वागले एस्टेट इलाके के सभी पदाधिकारियों ने वार्ड के गणपति मंदिर में एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें नारे लगाए जा रहे हैं, “सभी शिवसेना ठाकरे ग्रुप पार्टी के उम्मीदवार मनपा चुनावों में भारी अंतर से जीतें और मनपा में हमारी पार्टी का मेयर बैठे। पता हो कि मनपा चुनावों के लिए वोटिंग 15 जनवरी को होगी। इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन पेपर फाइल करने का काम 23 दिसंबर से शुरू होगा और उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन फाइल कर सकेंगे।
हालांकि, ऐसा देखा जा रहा है कि उम्मीदवारों ने इन एप्लीकेशन को फाइल करने से पहले ही कैपेन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, ये सोशल मीडिया के जरिए सभी से बदलाव की अपील कर रहे हैं। कुछ उम्मीदवार ऐसी अपील कर रहे हैं, “अगर हम वार्ड में बदलाव चाहते है, तो आपके सहयोग हमे दिया जाए।
ये भी पढ़ें :- Kalyan Rapido Case: कल्याण में रैपिडो बाइक टैक्सी चालक गिरफ्तार, महिला सुरक्षा पर सवाल
इसके बाद शिवसेना (शिंदे ग्रुप) पार्टी के कुछ मौजूदा नगरसेवकों ने भी सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया है। मंदिरों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा शुरू किए गए इस अभियान ने आम नागरिकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसमें वार्ड में किए गए बदलाव, सौदर्थीकरण, सामाजिक गतिविधियों, महिलाओं के लिए गतिविधियों जैसे कई कामों को ‘सेवा पर्व’ के तौर पर दिखाया जा रहा है, इसलिए क्योंकि उम्मीदवारों ने नामांकन की घोषणा से पहले ही कैपेन शुरू कर दिया है।






