
एसएससी जीडी रिजल्ट
नई दिल्ली: SSC GD Constable की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है जहां एसएससी ने आज यानी 10 जुलाई को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल (GD), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार SSC के आधिकारिक वेबसाइट या फिर sarkariresult.com के जरिए नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2024 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट के रूप में नतीजे घोषित किए हैं। मेरिट लिस्ट में रोल नंबर, कैटेगरी, नाम, रोल नंबर, कैटेगरी और नाम जैसे विवरण शामिल हैं। उम्मीदवारों के अंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
जारी निर्देश के अनुसार भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30%, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 25% और एससी या एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 20% अंक प्राप्त करने होंगे।






