
मास्टर शेफ इंडिया 9 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
MasterChef India 9 Premier Date: फेमस कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। मास्टरशेफ इंडिया 9 में एक बार फिर शेफ कुणाल कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बराड़ जज की भूमिका में नजर आएंगे। इस बार शो का कॉन्सेप्ट और भी खास होने वाला है, क्योंकि इसे तीन अहम स्तंभों पर आधारित किया गया है रस, रसोई और रिश्ते।
मीडिया से बातचीत में शेफ कुणाल कपूर ने इस नए सीजन की थीम और सोच को लेकर कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस बार शो में भारत के लोकल और देसी फ्लेवर को खास जगह दी गई है। उनका कहना है कि देश की असली पहचान उसके खाने से जुड़ी होती है और यही भावना इस सीजन में देखने को मिलेगी।
कुणाल कपूर ने आगे कहा कि भले ही इस बार चैलेंजेस को देखने में सरल रखा गया हो, लेकिन उनके अंदर कई नए ट्विस्ट शामिल किए गए हैं। समय सीमा, स्पेशल इंग्रीडिएंट्स और अनोखे टास्क्स के जरिए प्रतियोगियों की क्रिएटिविटी और स्किल्स को परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि चैलेंजेस ऐसे बनाए गए हैं, जिनसे दर्शक भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे, लेकिन साथ ही उनमें कॉम्प्लेक्सिटी भी होगी, जो शो को रोमांचक बनाएगी।
शेफ कुणाल के मुताबिक, इस सीज़न में सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि भावनाएं और रिश्ते भी एक अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, “मास्टरशेफ इंडिया 9 में रिश्तों का असली मसाला देखने को मिलेगा। यही वजह है कि हमने इसे रस, रसोई और रिश्तों की थीम पर तैयार किया है।”
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की धुरंधर का जलवा, 8 दिनों में 200 करोड़ पार, रेड 2 और सिकंदर को छोड़ा पीछे
हाल ही में शो के मेकर्स ने मास्टरशेफ इंडिया 9 का प्रोमो रिलीज किया है, जिसकी टैगलाइन है, “देश आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।” प्रोमो के साथ मेकर्स ने यह संदेश भी दिया कि जब देश आगे बढ़ रहा है, तो देश का स्वाद पीछे क्यों रहे। इस सीजन के जरिए भारत के जायकों को हर थाली में परोसने की कोशिश की जाएगी।
अगर आप भी इस कुकिंग रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि मास्टरशेफ इंडिया 9 का प्रीमियर 5 जनवरी से होने जा रहा है। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा।






