जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि अब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें जीडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती का नोटिस जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अभी से इसके लिए अप्लाई कर सकते है क्योंकि इस पद के लिए आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो चुके है।
इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in.पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट के जरिए आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही इस पद से संबंधित सभी जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते है।
नोटिस आने से पहले एसा कहा जा रहा था कि इस पद पर 40 से 45 हजार पद भरे जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, आपको बता दें कि ऑफिशियल जानकारी के अनुसार इस बार एसएससी जीडी की इस इस भर्ती के जरिए कुल 39481 पदों पर योग्य चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
SSC Constable (GD) Notification 2025 Released
Vacancies: 39481
PDF: https://t.co/QBcU0y2bEK pic.twitter.com/4Ky85Zsd7n
— Nikhil Gupta (@NikhilGuptaID) September 5, 2024
इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर रखी गई है इसलिए जल्दी-से-जल्दी इस पद के लिए उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना होगा। इस भर्ती के माध्यम से सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज और पैरामिलिट्री ऑर्गेनजाइजेशंस के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जिओ साइंटिस्ट परीक्षा 2025 का जारी हुआ नोटिस, 85 पदों के लिए मांगे आवेदन
इस पद में किस पद के लिए भर्तियों की संख्या और महिलाओं-पुरुषों के लिए भर्ती की कुल संख्या उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं जिसकी आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 है। इस फॉर्म को भरते समय ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाए तो फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर को खुलेगी और सुधार करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2024 रहेगी।
यह भी पढ़ें- बैंकिंग सेक्टर में निकली बंपर भर्तियां, पंजाब एंड सिंध बैंक लाया सुनहरा मौका
इस पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा जनवरी 2025 के महीने में शुरू होगी जो फरवरी 2025 तक चलेगी। बता दें कि परीक्षा की तारीखें अभी सामने नहीं आयी हैं। इसके लिए आपको समय-समय पर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर देखना होगा।
इस पद के लिए जरुरी है कि आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो। जो उम्मीदवार इस साल परीक्षा देंगे वे इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 साल से 23 साल तक रखी गई है।
इस पद के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट जैसे कई जरुरी राउंड पास करने के बाद होगा। इस पद के लिए सभी स्टेज पर सिलेक्ट होना और उसे क्लियर करना जरुरी हैं।