जिओ साइंटिस्ट परीक्षा (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: अगर आप जिओ साइंस में दिलचस्पी रखते है और इससे आगे अपना करियर बनाने का प्लान कर रहे है तो ये पद सिर्फ आपके लिए है। जहां यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें यूपीएएससी ने संयुक्त जिओ साइंटिस्ट परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है। इसके जरिए कुल 85 पदों को भरा जाएगा।
इस पद के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। इस पद के लिए आवेदन 4 सितंबर 2024 को दोपहर 3.40 बजे से शुरू हो चुके है। जिसकी आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 है। इस पद से जुड़ी भर्ती पात्रता, पद सूचना, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, सेलरी और बाकि सभी जरुरी जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते है।
आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 शाम 6 बजे तक है। अगर फॉर्म में कोई चूक हो जाए तो उसे उम्मीदवार 25 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 के बीच सुधारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बैंकिंग सेक्टर में निकली बंपर भर्तियां, पंजाब एंड सिंध बैंक लाया सुनहरा मौका
इस पद के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क देना होगा। अगर उम्मीदवार जनरल या ओबीसी कैटेगरी के है तो उनके लिए शुल्क 200 रुपये है। इसके अलावा अगर उम्मीदवार एससी, एसटी या पीएच कैटेगरी के है तो आपके लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है।
बता दें कि, सभी महिला उम्मीदवार चाहे वे किसी भी कैटेगरी के हो उनके लिए किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं रखा गया हैं।
इस पद के लिए दो परीक्षाएं होगी। पहली प्री परीक्षा जोकि 9 फरवरी 2025 को होगी। इसके एडमिट कार्ड पहले ही आवेदकों को दे दिए जाएंगे। इसके बाद मेंस परीक्षा होगी जोकि 21-22 जून 2025 को होगी।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल सिल्क बोर्ड में निकली जॉब, इन बैंकों में भी है नौकरी का स्कोप, शुरू है भर्तियां
याद रहे इस पद के लिए आपको 4 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 के बीच आवेदन करना होगा। इस पद के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को एक बार अच्छी से पढ़ लें।