एसएससी ने जून में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान (सोर्स: सोशल मीडिया)
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। SCC यानी कर्मचारी चयन आयोग ने जून में होने वाली एसएससी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एसएससी परीक्षा 2025 जून कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। यह परीक्षा तिथि कैलेंडर अस्थायी है। अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो नई अधिसूचना जारी की जाएगी। ssc.gov.in पर इसकी डिटेल चेक करते रहें।
कर्मचारी चयन आयोग ने जून के लिए एसएससी परीक्षाओं का अस्थायी कैलेंडर जारी किया था। कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी नोटिस में लिखा है कि “2025-2026 के लिए परीक्षाओं के अस्थायी कैलेंडर के तहत अब निम्नलिखित परीक्षाओं को जून 2025 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।”
कर्मचारी चयन आयोग ने जून 2025 में होने वाली 3 प्रमुख विभागीय परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये सभी एसएससी परीक्षाएं 15 जून 2025 को आयोजित की जाएंगी।
क्र. | परीक्षा का नाम | परीक्षा की तिथि |
---|---|---|
1. | जेएसए/एलडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल DoPT के लिए) | 15 जून, 2025 |
2. | एसएसए/यूडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (केवल DoPT के लिए) | 15 जून, 2025 |
3. | एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022-2024 | 15 जून, 2025 |
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रीशेड्यूल की NTPC Exams, कौन सी नई तारीफ को होगी परीक्षा
सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है।
इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एसएससी परीक्षा 2025 जून तिथियों के नोटिस पर क्लिक करना करें
क्लिक करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आज परीक्षा तारीखों को देख सकते हैं।
इसके बाद आप फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी रख सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का कार्य भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों तथा CAG और महालेखाकारों के कार्यालयों में गैर-तकनीकी समूह ‘सी’ और ‘बी’ अराजपत्रित पदों पर भर्ती करना है। आयोग परीक्षाओं और चयन परीक्षणों के व्यवस्थित संचालन के लिए परीक्षाओं की योजना और अन्य प्रक्रियाओं सहित नीतियां बनाने के लिए जिम्मेदार है।