एसबीआई (सौ. सोशल मीडिया )
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की ओर से क्लर्क मेन्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट मंगलवार, 20 मई यानी आज घोषित होने की संभावना है। एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम का आयोजन पूरे देश में तय किए गए सेंटर पर 10 और 12 अप्रैल को किया गया था।
रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी किए जाएगे। इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। जूनियर एसोसिएट कम कर्ल्क के टोटल 13,735 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एग्जाम का आयोजन किया गया था।
टोटल पोस्ट में जनरल कैटेगरी के लिए 5870 पोस्ट, ओबीसी कैटेगरी के लिए 3001, एससी कैटेगरी के लिए 2118, एसटी कैटेगरी के लिए 1385 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए टोटल 1,361 पोस्ट रिजर्व किए गए हैं। मेन्स एग्जाम में सक्सेसफुल कैंडिडेट आगे की सिलेक्शन प्रोसेस लोकल लैंग्वेज एग्जाम में शामिल होंगे। इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट को 17,900 रुपये के बीच सैलरी मिल सकती है। प्रीलिम्स एग्जाम में सक्सेसफुल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल हुए थे।
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन पर जाएं।
इसके बाद एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब यहां एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी क्रेडेंशियल सबमिट करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
अपना रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकालें।
पहले कैप राउंड फिर कोटा प्रवेश, महाराष्ट्र में कल से शुरू होगा 11वीं में ऑनलाइन एडमिशन
मेन्स एग्जाम में 200 मार्क्स के 190 सवाल पूछे गए थे, जिसमें जनरल/फाइनेंशियल जागरूकता, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटीव एप्टीट्यूट, तर्क क्षमता और कंप्यूटर एलिजिबिलिटी से सवाल पूछे गए थे। हर गलत आसंर के लिए क्वेशन को दिए गए मार्क्स का 1/4 नंबर काटे जाएंगे। एग्जाम 2 घंटे और 40 मिनट तक चली थी। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की गई थी। रिजल्ट का ऐलान 28 मार्च को किया गया था। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।