भारतीय डिफेंस सर्विस (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्कः भारत में करोड़ों युवा भारतीय डिफेंस सर्विस में जाना चाहते हैं। युवा डिफेंस सर्विस को लेकर सिर्फ एक प्रभावशाली नौकरी नहीं समझते, बल्कि इससे गौरव और राष्ट्र प्रेम के नजरिये से देखते हैं। इस लिए आज हम डिफेंस सर्विस की विस्तार से बात करेंगे। भारत में युवाओं के बीच रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा तेजी से बढ़ रही है। यह न केवल राष्ट्र की सेवा करने का एक गौरवशाली अवसर प्रदान करता है, बल्कि एक स्थिर और सम्मानजनक करियर विकल्प भी है।
युवाओं के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना जैसे प्रमुख संगठनों के अलावा, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), सीमा सुरक्षा बल (BSF), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जैसे संस्थानों में भी करियर के कई अवसर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ही नहीं रक्षामंत्री व रक्षा अधिकारी भी सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली, जानिए सबका फेस्टिवल प्लान
डिफेंस सेक्टर में करियर की शुरुआत के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रवेश विकल्प उपलब्ध हैं। स्कूली शिक्षा के बाद ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का अवसर मिलता है। 12वीं के बाद NDA परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उम्मीदवार को एक विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद वे देश के प्रमुख रक्षा बलों में शामिल होते हैं। इसके अलावा, स्नातक के बाद संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के माध्यम से भी विभिन्न रक्षा बलों में करियर की राह खुलती है।
तकनीकी और वैज्ञानिक रुचि वाले युवाओं के लिए DRDO और ISRO जैसे संस्थानों में वैज्ञानिक और इंजीनियर पदों पर भी करियर के विकल्प उपलब्ध हैं। ये संस्थान रक्षा उपकरणों, मिसाइल और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत हैं, और नवाचार के माध्यम से भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत बनाने में योगदान करते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उम्मीदवार इन संस्थानों में प्रवेश कर सकते हैं और देश की रक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने 3 दिन के अंदर आतंकियों के 2 मददगार किए गिरफ्तार, चाइनीज हैंड ग्रेनेड के साथ पिस्टल व कारतूस बरामद
इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बलों (BSF, CISF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में भी कैरियर के शानदार अवसर हैं। इन बलों में भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से होती है।डिफेंस सेक्टर में करियर चुनने के लिए युवा न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत और दृढ़ निश्चयी होने चाहिए। यह क्षेत्र न केवल एक सम्मानजनक करियर का विकल्प देता है, बल्कि देश सेवा और समाज में योगदान का एक अद्वितीय अवसर भी प्रदान करता है।