
करियर टिप्स (सौ. फ्रीपिक)
Career Growth Strategy: पिछले दो सालों में जॉब मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। छटनी के डर और रुकी हुई पदोन्नति के बीच कई प्रोफेशनल्स का करियर स्थिर हो गया है। लेकिन साल 2026 एक नया अवसर लेकर आया है। अब सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि स्मार्ट मूव्स और इम्पैक्ट सिग्नलिंग सफलता की असली कुंजी होगी।
साल 2025 जॉब मार्केट के लिए किसी स्ट्रेस टेस्ट से कम नहीं रहा। हायरिंग की सुस्त रफ्तार और इंक्रीमेंट पर लगी रोक ने कई लोगों को निराश किया। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जो लोग इस अनिश्चितता के दौर में भी सक्रिय रहे वे 2026 में बाजी मार लेंगे। करियर एक्सपर्ट देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार आने वाले साल में सफलता के लिए आपको अपनी रणनीति बदलनी होगी।
आज के हाइब्रिड वर्क कल्चर में मैनेजर्स के पास बड़ी टीमें हैं। ऐसे में आपकी कड़ी मेहनत तब तक बेकार है जब तक वह मैनेजर की नजर में न आए। 2026 में केवल काम करना काफी नहीं होगा बल्कि अपने काम के प्रभाव को प्रभावी ढंग से कम्युनिकेट करना एक अनिवार्य करियर स्किल बन जाएगा।
यह भी पढ़ें:-BPSC एग्जाम पोस्टपोन! बिहार में 10 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार अब और लंबा, जानें पूरी वजह
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नौकरी जाने का डर अब पुराना हो चुका है। 2026 में फायदा उन लोगों को होगा जो एआई टूल्स का इस्तेमाल अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए करेंगे। कोडिंग, राइटिंग या डेटा एनालिसिस को लोगों ने अपने वर्क फ्लो में शामिल करने वाले लोग दूसरों से आगे निकल रहे हैं।
सिर्फ सर्टिफिकेट इकट्ठा करने से आपका रिज्यूम मजबूत नहीं होगा। 2026 में कुछ चुनिंदा स्किल्स पर ध्यान देने ले आपको मौजूदा या भविष्य के रोल के लिए प्रासंगिक हो। स्किल्स नौकरी पाने के लिए होते हैं सिर्फ रिज्यूमे सजाने के लिए नहीं है।
अपने करियर को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए एकाग्रता, महत्वपूर्णता, संवाद, संपर्क और आकस्मिकता बहुत जरूरी है। आने वाले साल में धैर्य और भावनात्मक स्थिरता का साल होगा। भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाली देरी से घबराएं नहीं बल्कि उस समय का उपयोग खुद को पोजीशन करने में करें।






