
लैपटॉप पर काम करते हुए तस्वीर (सौ. फ्रीपिक)
IOCL Recruitment 2025: भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। आईओसीएल ने जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के कई पदों को भरा जाएगी जिसके लिए उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के जरिए 394 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV के रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अगर आप योग्य हैं और इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो अंतिम तारीख से पहले ही फॉर्म भर सकते हैं।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (प्रोडक्शन)- IV – 232
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV – 37
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV – 22
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV (इलेक्ट्रिकल) – 12
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV (मैकेनिकल) – 14
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 6
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट – 20
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV (फायर एंड सेफ्टी) – 51 पद
यह भी पढ़ें:- वित्त मंत्रालय में काम करने का मौका, 3 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा बीएससी और 12वीं पास सर्टिफिकेट जरूरी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क देना होगा।
इंडियन ऑयल की गुवाहटी, बरौनी, वडोदरा, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगाईगांव और पारादीप में अपनी रिफाइनरी/ पेट्रोकेमिकल यूनिट्स में पदों को भरा जाएगा। यहां पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पद पर 25000 से 105000 रुपए तक का प्रतिमाह वेतन मिलेगा।






