
लाइनमैन (सौ. फ्रीपिक)
MP Lineman Vacancy 2025: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने साल 2025-26 के तहत कुल 4009 रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लाइनमैन के पद पर कुल 2700 भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं और आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों के पास कम शैक्षणिक योग्यता है उनके लिए यह एक खास मौका है। बिजली वितरण कंपनी में लाइन अटेंडेंट एक स्थायी करियर ही नहीं बल्कि समय के साथ प्रमोशन और विभागीय लाभ भी सुनिश्चित करता है।
लाइन अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट अनिवार्य होना चाहिए। इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। अगर आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है तो आप आवेदन कर सकते हैं। वहीं 40 वर्ष तक के व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एमपी के स्थायी निवासी, महिलाएं, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- फॉर्म नहीं भरा तो पछताएंगे! गुजरात पुलिस भर्ती के 13591 पद पर आवेदन की लास्ट डेट बेहद करीब
एमपीपीकेवीवीसीएल में लाइन अटेंडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19500 रुपए शुरुआती वेतन दिया जाएगा। इसके साथ समय-समय पर महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह अवसर रोजगार देने के साथ आर्थिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए ऑनलाइन शुल्क 600 रुपए तय किया गया है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in पर जाना होगा। जहां होमपेज पर भर्ती सेक्शन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन करना होगा। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें। अंत में इसकी एक प्रति निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें






