
जॉब (सौ. फ्रीपिक)
BEL Recruitment 2025: रक्षा मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर निकाला है। गाजियाबाद में कुल 174 स्नातक और डिप्लोमा प्रशिक्षु पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए देश की प्रतिष्ठित सरकारी कंपनी बीईएल के साथ जुड़ने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। बीईएल की गाजियाबाद यूनिट के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तहत 174 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 174 अप्रेंटिस का चयन किया जाएगा। जिसमें स्नातक अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस दोनों शामिल हैं। पदों को अलग-अलग इंजीनियरिंग शाखाओं में विभाजित किया गया है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: स्नातक स्तर पर 24 और डिप्लोमा स्तर पर 30 पद।
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन: स्नातक के लिए 30 और डिप्लोमा के लिए 30 पद।
कंप्यूटर साइंस: दोनों स्तरों (स्नातक और डिप्लोमा) के लिए 20-20 पद।
सिविल इंजीनियरिंग: स्नातक और डिप्लोमा के लिए 10-10 पद निर्धारित किए गए हैं।
स्नातक प्रशिक्षु पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई (BE) या बीटेक (B.Tech) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं डिप्लोमा प्रशिक्षु पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा अनिवार्य है। विशेष रूप से केवल वे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने अपनी डिग्री या डिप्लोमा 31 दिसंबर 2022 या उसके बाद पूरा किया है।
यह भी पढ़ें:- RBI Recruitment 2025: 62 साल के उम्मीदवार भी बन सकते हैं रिजर्व बैंक का हिस्सा, जानें योग्यता
उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग समय सीमा दी गई है। स्नातक अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025 तय की गई है। जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले भारत सरकार के नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम पोर्टल पर पंजीकरण करें। पोर्टल पर प्रोफाइल सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को बीईएल गाजियाबाद यूनिक के Establishment Search विकल्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना है उनके लिए यह अच्छा मंच है। चयनित प्रशिक्षुओं को नियमानुसार मासिक वजीफा भी दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।






