(डिज़ाइन फ़ोटो)
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है। इसके तहत लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन भी मांगे गए हैं।
इंडियन बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती तमिलनाडु पुडुचेरी कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र गुजरात स्टेट के लिए आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीते 13 अगस्त से शुरू हुए हैं। इस आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। उम्मीदवार, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट 17 सितंबर तक निकाल सकते हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपए देने होंगे अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
यहां पढ़ें-SC यूजीसी-नेट परीक्षा पर दोबारा नहीं करेगा सुनवाई, याचिका को किया खारिज
नोटिफिकेशन की मानें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल तक रखी गई है। इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार होगी। वहीं आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना जरुरी है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा 200 अंक और साक्षात्कार 100 अंक के आधार होगा. इसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल भी होगा।
यहां पढ़ें-ITI में ट्रेनिंग ऑफिसर्स के 450 पदों के लिए निकली भर्ती, 30 सितंबर को होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो अभ्यर्थी इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन अच्छे से देख लेना है इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।