कांसेप्ट फोटो (सौ. सोशल मीडिया)
मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में ट्रेनिंग ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन के बारे में विस्तार से जानने के बाद आप अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में ट्रेनिंग ऑफिसर्स की भर्ती के लिए 450 पदों का विज्ञापन आमंत्रित किया गया है, जिसमें जनरल के लिए 131, ईडब्ल्यूएस के लिए 40, पिछड़े वर्ग के लिए 119, अनुसूचित जाति के लिए 71 और अनुसूचित जनजाति के लिए 89 पद आरक्षित हैं।
इसके लिए आवेदन करने वालों के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही साथ वह मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं की परीक्षा के साथ आईटीआई या बीई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या डिग्री होल्डर होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इसके लिए फीस भी निश्चित कर दी गयी है। जनरल कैटेगरी के छात्रो को 560 रुपए फीस देना है, जबकि एससी-एसटी-ओबीसी के लिए 310 रुपए फीस निर्धारित की गई है। इसमें सेलेक्शन होने पर सैलरी 32,800 – 1,03,600 रुपए प्रतिमाह मिलने वाली है।
आपको बता दें कि इस पूरी परीक्षा प्रक्रिया में तीन चरण होंगे, जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा ।
परीक्षा के बारे में बताया गया है कि यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। सभी ऑब्जेक्टिव और एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में विभिन्न विषयों के 100 प्रश्न होंगे। हर सवाल के लिए एक अंक तय किया गया है। 100 अंकों की परीक्षा में पास होने वाले अब व्यक्तियों की मेरिट बनाई जाएगी और उसके आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।