
क्लास में शिक्षक की तस्वीर (सौ. फ्रीपिक)
HTET Exam 2026: हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है। दरअसल हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2026) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें प्राइमरी, मिडिल या सीनियर सेकेंडरी स्तर पर शिक्षक बनने का यह गोल्डन चांस है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी 2026 तय की गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट htet.eapplynow.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 38 साल तय की गई है। इस भर्ती में ऑफलाइन परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र मल्टीपल चॉइस रहेंगे। जिसमें दो भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे। जिससे अभ्यर्थियों को समझने में आसानी हो। उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। जिसमें एससी और दिव्यांग का कट ऑफ 60 प्रतिशत होगा। हरियाणा के एससी/फिजिकली चैलेंज्ड उम्मीदवार का 55 प्रतिशत और अन्य सभी का कटऑफ 60 प्रतिशत होगा।
यह भी पढ़ें:- NEET UG 2026: नीट परीक्षा अब होगी चुनौतीपूर्ण! सिलेबस में हुए ये बड़े बदलाव बदल देंगे आपका स्कोर
बता दें कि तीनों लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किए गए हैं। हरियाणा के एससी और पीएच उम्मीदवार की फीस 500 रुपए (लेवल-1), 900 रुपए (लेवल 2) और 1200 रुपए (लेवल 3) के लिए तय की गई है। एससी और पीएच उम्मीदवारों को छोड़कर हरियाणा के मूल निवासी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए (लेवल 1), 800 रुपए (लेवल 2) और 2400 रुपए (लेवल 3) के लिए तय की गई है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार एससी और पीएच समेत गैर हरियाणा निवासी के लिए शुल्क 1000 रुपए (लेवल 1), 1800 रुपए (लेवल 2) और 2400 रुपए (लेवल 3) के लिए निर्धारित किया गया है।
पात्रता और स्तर यह परीक्षा तीन अलग-अलग स्तरों के लिए आयोजित की जाती है:-
लेवल-1 (PRT): कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए। (योग्यता: 12वीं पास + D.Ed/D.El.Ed)
लेवल-2 (TGT): कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए। (योग्यता: स्नातक + B.Ed)
लेवल-3 (PGT): कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों के लिए। (योग्यता: स्नातकोत्तर + B.Ed)






