
शिक्षक पढ़ाते हुए (सौ. फ्रीपिक)
Delhi University Job Vacancy: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज ने शैक्षणिक और अन्य पदों के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन जैसे कुल 71 पदों को भरा जाएगा। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को लाखों में वेतन मिलेगा।
टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में काम करने का सुनहरा मौका है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 9 जनवरी 2026 तय की गई है। अगर आप ऑफलाइन हार्ड कॉपी जमा करते हैं तो लास्ट डेट 9 जनवरी 2026 है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 71 पदों को भरा जाना है। जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और असिस्टेंट लाइब्रेरियन, फिजिकल एजुकेशन से जुड़े पद हैं।
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत वेतन मिलेगा। वरिष्ठ पदों (जैसे प्रोफेसर) के लिए मासिक वेतन 2 लाख रुपये से अधिक तक जा सकता है जो इसे नौकरी के सबसे आकर्षक अवसरों में से एक बनाता है।
यह भी पढ़ें:- CTET 2026 अलर्ट! फॉर्म रह गया है अधूरा तो तुरंत करें ये काम, 1.61 लाख छात्रों को दोबारा मिल रहा मौका
इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन सीधे तौर पर नहीं होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंत में इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन और मूल दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर चयन होगा।
इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं वे दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक भर्ती पोर्टल या अंबेडकर कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर महीने से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपना फॉर्म जमा करें और सभी जरूरी दस्तावेज (जैसे अनुभव प्रमाण पत्र, डिग्री आदि) पहले से तैयार रखें। यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में काम करना चाहते हैं।






