
मेडिकल ऑफिसर (सौ.फ्रीपिक)
Medical Officer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यूपी लोक सेवा आयोग ने साल 2025 के लिए चिकित्सा जगत से जुड़े विभिन्न पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के जरिए एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों सहित 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2158 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 तय की गई है।
मेडिकल ऑफिसर
MBBS डिग्री के साथ मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
आयुष पद
संबंधित पद्धति (आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथी) में डिग्री जरूरी है।
डेंटल व वेटनरी
BDS और BVSc & AH की डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- IOCL में 394 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा। मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन जैसे पदों पर 56100 रुपए से 177500 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर 47600 रुपए से 151100 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगी। आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 125 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, एससी और एससी वर्ग के लिए यह शुल्क 65 रुपए है। अगर आप दिव्यांगजन हैं तो शुल्क सिर्फ 25 रुपए देना होगा।






