बीएचईएल भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
BHEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार बीएचईएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन जल्द कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 515 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन जैसे कई पद शामिल हैं।
बीएचईएल भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 16 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। जिसके लिए आपको बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी शर्तें और प्रक्रिया नोटिफिकेशन के जरिए पढ़ सकते हैं।
बीएचईएल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट और नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत होने चाहिए और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत होना जरूरी है।
बीएचईएल में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आयु सीमा भी तय की गई है। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष तय की गई है। वहीं, ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल तक की छूट दी गई है। इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 10 साल तक की छूट दी जाएगी।
अगर आप प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में तकनीकी पद की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। BHEL जैसी कंपनी में काम करना सिर्फ सम्मान की बात नहीं है बल्कि यह करियर के लिए एक अच्छा अवसर है जो आपको विकास की ओर लेकर जाएगा।
यह भी पढें:- रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का अवसर, ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर निकली भर्ती
BHEL में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगी। अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो अभ्यर्थियों को 29500 रुपए से 65000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।