
एम्स भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMA) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1383 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। देशभर के विभिन्न एम्स और मेडिकल संस्थानों में कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
किसी भी स्नातक डिग्री, बी.टेक/बी.ई., डिप्लोमा, 12वीं, 10वीं, एमएससी., एमबीए/पीजीडीएम, पीजी डिप्लोमा, बीएमएलटी डिग्री धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2025 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- यूपी में शिक्षकों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 1894 पदों पर आवेदन शुरू
एम्स में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास क्लास 10 और 12वीं का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री भी जरूरी है। पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग हो सकती है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए अनुभव की बाध्यता नहीं है तो ऐसे में कई नए उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।
आवेदन करने के लिए शुल्क अलग-अलग तय किया गया है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए है। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 2400 रुपए रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
एम्स ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन की तारीख 22 से 24 दिसंबर 2025 के बीच रखी है। परीक्षा सीबीटी यानी ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे।






