
यूपी शिक्षक भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
UP Teacher Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश के जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 15 नवंबर 2025 से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 1894 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2026 तक पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और फरवरी तक नियुक्ति भी हो जाएगा।
यूपी में असिस्टेंट टीचर के 1504 पद और हेडमास्टर के 390 पदों सहित कुल 1894 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट 23 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार 83 फीसदी पदों पर आरक्षण से बाहर रखा गया है। इस बार जनरल कैटेगरी की भर्ती ज्यादा हैं। जिन स्कूलों में तीन से कम पदों पर भर्ती निकली है वहां आरक्षण लागू नहीं होगा। इस बार दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता संग्राम कोटे के लिए कोई भी वैकेंसी आरक्षित नहीं है। इस बार 115 पद ओबीसी और 96 पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 179 पदों पर बिना एग्जाम होगी भर्ती, जानें कैसे
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 700 रुपए तय किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 500 रुपए है और दिव्यांग उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
शिक्षकों के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार ग्रेजुएशन और बीटीसी/डीएलएड की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार टेट क्वालीफाई होना चाहिए।






