रेलवे नौकरी (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: भारतीय रेलवे में दसवीं पास स्टूडेंटस के लिए अप्रेंटिसशिप करने का एक सुनहरा अवसर आ गया है। इस बार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के जरिए पूर्वी रेलवे ने बहुत सारे पदों पर भर्तियां निकाली है, जहां योग्यता के अनुसार बिना किसी इंटरव्यू के उम्मीदवारों को इन पदों के लिया चुना जाएगा।
ये भर्तियां पूर्वी रेलवे आरआरसी ईआर कोलकाता विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 के तहत निकाली गई है। इसके लिए जल्दी-से-जल्दी अपने जस्तावेजों को जमा कर लिजिए ताकि आवेदन के लिए लिंक के खुलते ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकें।
बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल अप्रेंटिस के लिए कुल 3115 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए इसकी अधिसूचना 9 सितंबर को आ चुकी है, लेकिन इस पर आवेदन करने की लिंक 24 सितंबर 2024 को खुलेगी। इस पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2024 रखी गई है।
रेलवे की इन अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org. पर जाना होगा। इस वेबसाइट से आप आवेदन भर सकते है और साथ ही इस रिक्रूटमेंट के बारे में बाकि जरुरी जानकारी भी जान सकते है। इसके साथ समय-समय पर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स जानने के लिए विजिट करते रहें।
पूर्वी रेलवे आरआरसी ईआर कोलकाता विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए जरुरी है कि उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत से पास हो। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में आईटीआई का डिप्लोमा भी होना जरुरी है।
यह भी पढ़ें- आर्मी पब्लिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी सहित कई पदों पर निकली बंपर वेकैंसी, अभी करें अप्लाई
इस पद के लिए सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर नहीं होगा, बल्कि इसके लिए मेकिट के आधार पर चयन होगा। ये मेरिट लिस्ट उम्मीदवार के दसवीं और आईटीआई के अंकों के हिसाब से बनेगी।
इस पद पर चुने गए योग्य उम्मीदवारों को 10000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अगर आयु सीमा की बात करें तो इसकी आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष रखी गई है।
यह भी पढ़ें- स्टेनोग्राफर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, 50 हजार तक महीना कमाने का बेहतरीन मौका
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को ऑनलाइन भरना है और ध्यान रहें कि ये पेमेंट नॉन-रिफंडेबल है मतलब किसी भी परिस्थिति में इसे वापस नहीं किया जाएगा।