स्टेनोग्राफर (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: अगर आपको स्टेनोग्राफी स्कील आती है तो आपके लिए एक खुशखबरी आ गई है। झारखंड सरकार ने एक नई स्टेनोग्राफर के लिए नौकरियों की एक अधिसूचना निकाली थी। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने योग्य उम्मीदवारों से स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
इस वेकैंसी के लिए अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट शुरू हो चुकी है, जिस पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए इससे जुड़ी सभी जरुरी बातें और फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान लिजिए। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य आवेदकों के लिए भर्ती की जाएगी।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in. पर विजिट करना होगा। इस ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक मिल जाएगी साथ ही पद से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी भी इस वेबसाइट से आपको मिल जाएगी। इसके साथ ही आगे की अपडेट्स जानने के लिए आप समय-समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
जेएसएससी के इन स्टेनोग्राफी के पदों के लिए आवेदन लिंक 6 सितंबर से शुरू हो गए है। ध्यान रहें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है। इससे पहले सभी इच्छुक आवेदक इस पद के लिए अप्लाई कर दें।
जेएसएससी के इन पदों के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। बता दें कि ये आवेदन मुख्य तौर पर झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए हैं। इसकी परीक्षा तय तारीख पर होगी, जिसे पास करने के बाद ही इन पदों पर आवेदकों का चयन होगा।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, 14 सितंबर से शुरू आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
लिखित परीक्षा इसका पहला चरण है। इसके बाद इस पद के लिए आवेदक की स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा। इन सभी चरणों को पूरा करने वाले आवेदकों का सिलेक्शन इस पद के लिए किया जाएगा।
आवेदन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारिख 5 अक्टूबर है। यदि आवेदन में कोई गलती हो गई हो तो उसके सुधार के लिए भी समय सीमा दी गई है। उम्मीदवार 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक इसमें सुधार कर सकते है।
जेएसएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री लेना आवश्यक है। इस पद के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इसके लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तक रखी गई है।
यह भी पढ़ें- 50 हजार रुपए महीना कमाने का शानदार मौका, RSO और सिक्योरिटी के पदों निकली भर्ती
आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना है। ये शुल्क आरक्षित श्रेणी के लिए 50 रुपये है। इन पदों के लिए सेलरी पद पर निर्भर करती है। इसमें आप प्रति महीना 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक कमा सकते है। तो जल्दी करें आवेदन।