
आर्मी स्कूल नौकरी (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: टीचिंग की फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आ गई है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी AWES TGT PGT PRT भर्ती 2024 जारी की गई है। वे सभी योग्य उम्मीदवार जो इस आर्मी स्कूल शिक्षक भर्ती 2024 में रुचि रखते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते है।
इस पद के जरिए आप AWES TGT PGT PRT में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को कई परीक्षाओं से गुजरना होगा। इस भर्ती से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी जान लिजिए। इसकी पूरी जानकारी आपको इसकी अधिसूचना में मिल जाएगी।
10 सितंबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट OST पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए AWES OST अधिसूचना 2024 पढ़ें।
इस पद के जरिए आप आर्मी पब्लिक स्कूलों में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन भर्तियों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स, क्लर्क और एकाउंटेंट के पद शामिल है। इस भर्ती के लिए आवेदन 9 सितंबर 2024 सोमवार से शुरू हो चुके है, तो देश भर के टीचर्स जो इस नौकरी के लिए इच्छुक है वे जल्द-से-जल्द इस पद के लिए अप्लाई करें।
इस पद के लिए आवेदन की लिंक 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जोकि 25 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। इन भर्तियों के लिए आवेदकों का सिलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जोकि ऑल इंडिया में ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नवंबर तक आ जाएंगे।
इन भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा हो चुकी है जो कि 23 और 24 नवंबर रखी गई है। परीक्षा से कुछ दिन पहले ही सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड मिल जाएगें, इसलिए समय-समय पर अपना आधिकारिक ईमेल और आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें- स्टेनोग्राफर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, 50 हजार तक महीना कमाने का बेहतरीन मौका
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए आपको आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com.पर जाना है। जहां आपको इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक मिल जाएगी। साथ ही इस पद से जुड़ी संबंधित जानकारी भी यहां से उपलब्ध हो जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी है कि आवेदक के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री हो, अगर आप टीजीटी पद के लिए अप्लाई कर रहे है तो संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक का यूजी और पीजी में कम से कम 50 प्रतिशत या उससे अधिक मार्क्स होने चाहिए। ध्यान रहें कि ये टीचिंग जॉब है इसलिए दोनों ही पदों के लिए आवेदक का बीएड पास होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, 14 सितंबर से शुरू आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
इसके अलावा पीआरटी पदों के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास हो साथ ही दो साल का डीएलएड/बीएलएड किया होना भी जरूरी है। इसके अलावा बाकि जानकारी आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इस भर्ती के चुने जाने के लिए कई चरणों में आवेदकों को परीक्षा देनी होगी। इसमें पहले लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और आखिर में टीचिंग स्किल्स और कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी भी देखी जाएगी। इस पद के लिए आवेदन शुल्क 385 रुपये है। ध्यान रहें कि चयन होने के बाद आवेदक की पोस्टिंग देश भर में कहीं भी दी जा सकती है।
इन भर्तियों के लिए परीक्षा प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, झाँसी, देहरादून, जयपुर, जबलपुर, भोपाल और अधिक परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी।






