प्रिया नायर, (सीईओ एंड एमडी, हिंदुस्तान यूनीलिवर)
HUL CEO Priya Nair: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी (FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने लीडरशीप में एक ऐतिहासिक बदलाव किया है। कंपनी ने प्रिया नायर को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है, जो 1 अगस्त, 2025 से इस पद को संभालेंगी। कंपनी के 92 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इस बड़े पद के लिए किसी महिला की नियुक्ति हुई है। प्रिया कंपनी के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटीव ऑफिसर रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को इस पद को छोड़ रहे हैं।
प्रिया नायर की उम्र 53 वर्ष है, साल 1995 में पुणे के सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए पूरी करने के बाद उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ बतौर ट्रेनी मैनेजमेंट अपने करियर की शुरुआत की थी। अगले 27 वर्षों में उन्होंने होम केयर, पर्सनल केयर और ब्यूटी एवं वेलबीइंग में प्रमुख सेल्स और मार्केटिंग में भूमिकाओं के माध्यम से विस्तार किया।
साल 2014 में उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर में लीडरशीप रोल निभानी शुरू किया, जब उन्हें होम केयर डिविजन का एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर नियुक्त किया गया। वहां, उन्होंने महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो और लागत-केंद्रित परिवर्तनों के माध्यम से एक बदलाव का नेतृत्व किया। इसके बाद साल 2020 में, उन्हें ब्यूटी एंड पर्सनल केयर का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने ब्रांड और पोर्टफोलियो की गति को मज़बूत करना जारी रखा। 2022 में, उन्होंने ब्यूटी एंड वेलबीइंग के लिए ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में एक वैश्विक भूमिका निभाई, जहां उन्होंने वैश्विक रेवेन्यू ग्रोथ, ब्रांड इक्विटी, इनोवेशन और डिजिटल परिवर्तन की देखरेख की।
ये भी पढ़े: TCS कर्मचारियों की अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, कंपनी ने टाला इंक्रीमेंट का प्लान
प्रिया नायर को भारत लौटकर एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर बिजनेस का विरासत में मिला है जो घरेलू ब्रांडों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और तेज़ी से बदलती उपभोक्ता अपेक्षाओं का सामना कर रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर में उनकी वापसी का स्वागत करते हुए कंपनी के अध्यक्ष नितिन परांजपे ने कहा कि प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में एक उत्कृष्ट करियर रहा है। मुझे विश्वास है कि भारतीय बाजार की अपनी गहरी समझ और एक्सीलेंट ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वह कंपनी को प्रदर्शन के नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगी।