लीना तिवारी (सौ. डिजाइन फोटो )
लीना तिवारी ये एक ऐसा नाम है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों ने सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीना तिवारी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। जिसका कारण ये है उन्होंने हाल ही में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे महंगा घर खरीदा है।
इस घर की कीमत लगभग 639 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि लीना ने मुंबई के वर्ली में सी फेसिंग डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। ये हमारे देश का अब तक का सबसे महंगा रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी कॉन्ट्रेक्ट हैं।
लगभग 22,572 स्कवेयर फीट में फैली ये प्रॉपर्टी वर्ली की प्रीमियम लोकेशन पर स्थित हैं। 40 स्टोरीड इस बिल्डिंग में से 32वें फ्लोर से लेकर 35वें फ्लोर तक की 2 अल्ट्रा लग्जरी यूनिट्स को 2.83 लाख प्रति स्कवेयरफुट की दर से खरीदा गया है। लीना ने इस अपार्टमेंट के लिए स्टम्प ड्यूटी के रुप में 63.9 करोड़ रुपये की राशि दी हैं यानी इस डील का टोटल खर्च 703 करोड़ रुपये तक किया गया है। मुंबई की वर्ली लोकेशन के फेमस होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के असरदार और अमीर लोगों की खास पसंद में ये जगह आती है।
भारत की अमीर महिलाओं की फोर्ब्स की लिस्ट में लीना तिवारी का नाम भी शामिल हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी टोटल प्रॉपर्टी 3.9 बिलियन डॉलर की है। वे मुंबई की मेडिसिन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी यूएसवी की चेयरमैन है, जहां पर डायबिटीज और हार्ट डिसीज से रिलेटेड दवाइयां जैसे Ecosprin, Roseday और Glycoment दवाइयां तैयार होती हैं। ये बात काफी कम लोग ही जानते हैं कि लीना तिवारी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी की सबसे करीबी दोस्तों में से भी एक हैं।
RBI करने जा रही है कमाल, पर्यावरण संरक्षण के लिए पेश करेगी मिसाल
भारत के इंसुलिन बिजनेस में भी यूएसवी की मजबूत उपस्थिति है। इस कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन 511 मिलियन डॉलर है। लीना तिवारी के पति का नाम प्रशांत तिवारी है, जो आईआईटी और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं। वे कंपनी के ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाते हैं। साल 2019 में 34 करोड़ रुपये उन्होंने सोशल वर्क के लिए डोनेट कर दिए थे।