वॉरेन बफे (सौ. सोशल मीडिया )
वॉरेन बफेट को दुनिया के सबसे बड़े निवेशक के तौर पर जाना जाता है। बफे ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे कोई छू नहीं सकता है। शुक्रवार को बर्कशायर हैथवे के लगभग 50,000 करोड़ रुपये यानी 6 अरब डॉलर की कीमत के शेयर डोनेट कर दिए हैं। ये डोनेशन की राशि उनकी अब तक की सबसे बड़ी सालाना डोनेशन अमाउंट है। आपको बता दें कि वॉरेन बफे साल 2006 से ही इस तरह के बड़े डोनेशन करते हुए आए हैं।
बफे ने अपनी टोटल 1 करोड़ 23 लाख से ज्यादा क्लास बी शेयर्स दान किए हैं। इसमें से, 94,30,000 शेयर्स बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान दिए हैं। जबकि 9,43,000 शेयर्स सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को दिए हैं। साथ ही उनके तीनों बच्चों के द्वारा चलाए जाने वाले तीन फाउंडेशन, हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन, शेरवुड फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को 6,60,000 शेयर्स हर एक फाउंडेशन को दिए हैं।
इस नए ऐलान के साथ ही, वॉरेन बफे अब तक टोटल 60 अरब डॉलर से भी ज्यादा यानी लगभग 5,00,000 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। फिर भी रॉयटर्स के अनुसार, वॉरेन बफे के पास अभी भी बर्कशायर हैथवे में 13.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बची हुई है।
दान से पहले बफे की नेटवर्थ 152 अरब डॉलर आंकी गई थी। इस दान के बाद वे दुनिया के 5वें से 6वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ये दान उनके पिछले साल जून में किए गए 5.3 अरब डॉलर और नवंबर के महीने में 1.14 अरब डॉलर से भी आगे निकल गया था।
भक्ति के रस में डूबे अडानी, परिवार समेत रथ यात्रा के लिए पहुंचे जगन्नाथ पुरी
पिछले साल बफे ने अपनी वसीयत में ये साफ किया था कि उनकी मौत के बाद 99.5 प्रतिशत प्रॉपर्टी एक चेरिटेबल ट्रस्ट को दी जाएगी। इस ट्रस्ट का ऑपरेशन उनके तीनों बच्चे मिलकर करने वाले हैं और उन्हें 10 सालों के अंदर उस पैसे का उपयोग तय करना होगा। हालांकि उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि गेट्स फाउंडेशन को मौत के बाद किसी भी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं मिलेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)