(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Urban Company IPO Listing Today: आज बुधवार, 17 सितंबर को अर्बन कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हो गई है। कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और पहले ही दिन निवेशकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस आईपीओ में पैसा निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि शेयर बाजर में 103 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 162.25 रुपये पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को लगभग 60 प्रतिशत लिस्टिंग का फायदा हुआ है।
अर्बन कंपनी लिमिटेट के आईपीओ का कुल 103.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 140.20 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NNI) ने 74.04 गुना, रिटेल निवेशकों ने 39.25 गुना और कर्मचारियों ने 36.79 गुना हिस्सा सब्सक्राइब किया था।
कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मार्केटिंग इनिशिएटिव्स और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर करेगी। कंपनी 472 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आई। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें एसबीआई फंड्स, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी, नोमुरा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, एसबीआई लाइफ, सिटी ग्रुप और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।
बताते चलें कि अर्बन कंपनी भारत, यूएई और सिंगापुर के 51 शहरों में काम कर रही है। सऊदी अरब में कंपनी जॉइंट वेंचर के जरिए मौजूद है। अर्बन कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी ग्राहक क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, कारपेंट्री, इलेक्ट्रिकल, पेंटिंग, ब्यूटी, ग्रूमिंग, मसाज थेरेपी और कई सर्विस ले सकते हैं।
मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने इस बात पर जोर दिया कि अर्बन कंपनी, लंबे समय से इस इंडस्ट्री में प्रभावी रूप से एकमात्र संगठित कंपनी है। उन्होंने कहा कि अर्बन कंपनी इस क्षेत्र में एकमात्र संगठित कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है, जो इसे उपभोक्ताओं की पसंदीदा पसंद बनाती है।
ये भी पढ़ें: नहीं खुले दरवाजे, तोड़ना पड़ा शीशा! Tesla की सुरक्षा पर सवाल; अब 1.74 लाख कारों की होगी जांच
तापसे ने सुझाव दिया कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर आवंटित किए गए हैं, वे अपनी स्थिति बनाए रखें, क्योंकि यह एक लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल कंपनी है। जो लोग चूक गए हैं उनके लिए उन्होंने धैर्य रखने की सलाह दी और कहा कि लिस्टिंग के बाद की अस्थिरता निकट भविष्य में और अधिक आकर्षक प्रवेश बिंदु बना सकती है।