अर्बन कंपनी आईपीओ, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Urban Company IPO Grey Market Price: भारत का सबसे बड़ा टेक-एनेबल्ड होम सर्विस मार्केटप्लेस, अर्बन कंपनी ने आज बुधवार, (10 सितंबर) को 1,900 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। यह ऑफर 98-103 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में है, जिसमें 472 करोड़ रुपये का नया इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। यह इश्यू 12 सितंबर को बंद होगा और बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को होने की उम्मीद है।
इस बीच, अर्बन कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में चर्चा का विषय बन गया। स्टॉक मार्केट के जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹37 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जो कल के ₹35 के प्रीमियम से ₹2 ज़्यादा है।
इसका मतलब है कि आज अर्बन कंपनी आईपीओ का GMP ₹37 है, जो संभावित निवेशकों के लिए लगभग 36% का लिस्टिंग प्रॉफिट दिखाता है। मार्केट के जानकारों का कहना है कि पिछले दो दिनों में अर्बन कंपनी आईपीओ का GMP ₹28 से बढ़कर ₹37 हो गया है। यह दर्शाता है कि अर्बन कंपनी आईपीओ में आवेदन करने वाले भारतीय प्राइमरी मार्केट के निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग प्रॉफिट मिल सकता है।
बीडिंग के पहले दिन सुबह 11:10 बजे तक, पब्लिक इश्यू कुल 72% बुक हो गया था। बुक बिल्ड इश्यू का रिटेल हिस्सा 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट 86% भरा हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी अभी तक 20% बुक हुई है।
लक्ष्मीरेशी इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि ₹103 प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर, आईपीओ के अनुसार कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹14,790 करोड़ है। वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित मुनाफे के आधार पर, यह मार्केट कैप-टू-सेल्स मल्टीपल लगभग 10 गुणा है। यह मूल्यांकन ज्यादा लग सकता है, लेकिन हमारा मानना है कि यह उचित है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अर्बन कंपनी की यूनिट इकोनॉमिक्स बेहतर है, उसकी सर्विस का मिक्स प्रीमियम है और सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ उसका जुड़ाव भी मज़बूत है।
ये भी पढ़ें: India-Nepal Trade: नेपाल में भड़की हिंसा का भारत पर कितना असर, दोनों देश के बीच कितने का व्यापार?
अर्बन कंपनी आईपीओ के वैल्यूएशन पर बात करते हुए लेमन मार्केट्स डेस्क के गौरव गर्ग ने द मिंट को बताया कि निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक हाई-रिस्क, हाई-रिवॉर्ड वाला दांव है, जो केवल उन लोगों के लिए सही है जिनका नजरिया लॉन्गटर्म निवेश का हो और जो ऑनलाइन मार्केट में बढ़ोतरी के साथ कंपनी के लगातार विकास क्षमता पर विश्वास रखते हों। हम सलाह देंगे कि ‘सावधानी बरतें’, क्योंकि इसमें ग्रोथ की क्षमता तो है, लेकिन मूल्यांकन बहुत अधिक है।