ट्रैवल फूड सर्विसेज (सौ. सोशल मीडिया )
देश में एयरपोर्ट के लाउंज में फूड सर्विस देने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज जल्द ही अपना आईपीओ बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस आईपीओ के 7 जुलाई को लॉन्च करने की तैयारी है। खबरों के अनुसार, कंपनी एक शेयर की कीमत 1,045 रुपये से 1,100 रुपये के बीच रख सकती है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के सक्सेस के बाद इस कंपनी ने भी अपने आईपीओ को लॉन्च करने की योजना बनायी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 20 अरब डॉलर रुपये तक जुटा सकती है। शेयर प्राइस के अनुसार कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 144.8 अरब रुपये तक आंका जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी के सबसे बड़ा शेयरहोल्डर, कपूर फैमिली ट्रस्ट, अपने शेयर बेचेगी। ये आईपीओ को इसीलिए लॉन्च किया जा रहा है ताकि कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए पैसा मिल सकें। ट्रैवल फूड सर्विस के आईपीओ में केवल कपूर परिवार ही अपने शेयर बेचेगा।
साल 2025 की शुरुआत में आईपीओ के बाजार की रफ्तार काफी सुस्त रही हैं।लेकिन अब इसमें तेजी देखी जा सकती है। जिसका मुख्य कारण ग्लोबल ट्रेड की टेंशन और घरेलू सीमा विवाद हैं। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस का आईपीओ बहुत ज्यादा सफल रहा है। इसके शेयर में 13 परसेंट तक का उछाल आ रहा है। ये आईपीओ 1.5 अरब डॉलर का था। ये साल 2025 का सबसे बड़ा और किसी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी का सबसे बड़ा आईपीओ था।
ट्रैवल फूड सर्विसेज, यूके की रेस्टोरेंट कंपनी एसएसपी और भारत की के हॉस्पिटेलिटी का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी का कहना है कि घरेलू एयरपोर्ट रेस्टोरेंट सेक्टर में उसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 26% है। कंपनी वेंडीज और सबवे जैसे ब्रांड चलाती है। इसके अलावा, यह एयरपोर्ट लाउंज भी चलाती है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट लाउंज में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 45% है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसकी कमाई 21% बढ़कर 16.88 अरब रुपये हो गई। वहीं, मुनाफा 27% बढ़कर 3.8 अरब रुपये हो गया।
PNB ने दी अपने कस्टमर्स को गुड न्यूज, मिनिमम बैलेंस पर नहीं देना होगा पेनाल्टी
कंपनी वेंडीज और सबवे जैसे ब्रांड चलाती है। ये ब्रांड लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं। इसके अलावा, कंपनी एयरपोर्ट लाउंज भी चलाती है। एयरपोर्ट लाउंज एक तरह का वेटिंग एरिया होता है, जहां लोग आराम कर सकते हैं और कुछ खा-पी सकते हैं। कंपनी का मुनाफा बढ़ने का मतलब है कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ता है।