पंजाब नेशनल बैंक, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आयी है। दरअसल हाल ही में बैंक ने अपने सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को राहत की सांस दी हैं। बैंक ने ये ऐलान किया है कि अब सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं मेंटेन करने पर किसी भी प्रकार के कोई जुर्माने का भुगतान नहीं करना होगा। बैंक के इस फैसले से मिनिमम बैंक मेंटेन ना करने वाले अकाउंटहोल्डर्स में खुशी की लहर है।
पीएनबी ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ाना है और सभी के लिए बैंकिंग की प्रक्रिया को ज्यादा सुलभ बनाना है। बैंक का ये नया रुल 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है। इस नए नियम से महिलाओं, किसानों और लो इनकन वाले फैमिलीज को मदद मिल सकती है। पिछले महीने की केनरा बैंक ने भी जून के महीने से अपने सभी अकाउंट्स पर एवरेज मंथली बैलेंस यानी एएमबी को मेंटेन करने की जरूरत को पीछे छोड़ दिया था।
कई बैंक अपने ऑपरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए ग्राहकों पर मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने का नियम थोपते हैं। ग्राहकों को दी जाने वाली सर्विसेज जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, ब्रांच, एटीएम का खर्च उठाने के लिए बैंक ऐसा करते हैं। कई बार बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने पर कस्टमर्स को फ्री एटीएम ट्रांसेक्शन, ज्यादा इंटरेस्ट रेट जैसी सुविधाए देता हैं।
ओला इलेक्ट्रिक का जादू अब भी बरकरार, जून तिमाही में सेल्स में आया उछाल
साथ ही मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने की स्थिति में बैंक अपने कस्टमर्स से जुर्माना वसूलती है। कई बार तो लंबे समय तक अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने पर बैंक अकाउंट तक बंद कर दिया जाता है। अगर देखा जाए, तो बैंकिंग भी एक प्रकार का बिजनेस है, जो अपने ऑपरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए डिपॉजिट और पेनाल्टी पर डिपेंड रहते हैं। आरबीआई के मिनिमम बैलेंस को लेकर आरबीआई का कहना है कि बैंक हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न पूरा होने पर पेनाल्टी लगने से बैलेंस नेगेटिव में चला जाता हैं।