दलाई लामा (सौ. सोशल मीडिया )
बौध्द धर्म और तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा किसी भी पहचान के मौहताज नहीं है। वे तिब्बती बौध्द धर्म के इतिहास के 14वें दलाई लामा हैं। 6 जुलाई को 14वें दलाई लामा 90 साल के होने वाले हैं। हालांकि उनका असली नाम ल्हामो धोंडुप था।
दलाई लामा साल सन 1959 में हजारों तिब्बतियों के साथ चीन की सरकार के खिलाफ विद्रोह असफल रहने के बाद भारत आए थे। तब से उन्होंने भारत में शरण ली हुई हैं। आपके मन में दलाई लामा को लेकर कई सवाल होंगे? वे अपना जीवन कैसे जीते हैं? वे कमाई के लिए क्या करते हैं? साथ ही सबसे जरूरी सवाल ये होगा कि दलाई लामा की नेटवर्थ कितनी है? अगर आप भी यही सब सोच रहे है, तो इसका जवाब हम आपको देते है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दलाई लामा की टोटल नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर तक बतायी गई है। हालांकि इस आंकड़े ने सभी को चौंका दिया है। आप भी सोच रहे होंगे कि साधारण जीवनशैली के बाद भी 1509 बिलियन की नेटवर्थ काफी बड़ी है। अगर भारतीय रुपये के अनुसार हिसाब लगाए तो ये लगभग 1300 करोड़ रुपये होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये चौंकाने वाला आंकड़ा तो जरूर है, लेकिन ये बात तो बिल्कुल सच है कि दलाई लामा की नेटवर्थ में लगातार बढ़त हो रही हैं। जिस पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल हैं।
दलाई लामा की नेटवर्थ प्रमुख रुप से भाषण, बुक्स की सेल्स, डोनेशन और प्राइवेट एजुकेशन से जनरेट होने वाली इनकम से पैसे कमाते हैं। हालांकि ऐसा भी कहा जाता है कि दलाई लामा को दिए गए डोनेशन का यूज अलग-अलग मानवीय और एजुकेशन प्रोजेक्ट का सपोर्ट करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, उन्हें अपनी बायोग्राफी, फ्रीडम इन एक्साइल और फिल्मस, एड और बाकी मीडिया में यूज के लिए अपनी इमेज के लाइसेंस से भी रॉयल्टी मिलती हैं। यही एक कारण है कि दलाई लामा की नेटवर्थ लगातार बढ़ रही हैं।
ओला इलेक्ट्रिक का जादू अब भी बरकरार, जून तिमाही में सेल्स में आया उछाल
वर्तमान समय में दलाई लामा सुर्खियों में हैं। 6 जुलाई को वे 90 साल के होने जा रहे हैं। इसके साथ ही वे जल्द ही अपने उत्तराधिकारी के नाम का भी ऐलान करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि उनके बाद भी संगठन का काम ऐसे ही जारी रहेगा। जिसका सीधा मतलब है कि वर्तमान दलाई लामा के बाद भी पूरा संगठन वैसे ही काम करता रहेगा।