ओला इलेक्ट्रिक (सो. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में देश की अव्वल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला के लिए जून की तिमाही काफी बेहतरीन साबित हुई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की टू व्हीलर सेल्स में उछाल आया है। ओला इलेक्ट्रिक की टू व्हीलर सेल्स पहली तिमाही यानी अप्रैल से मई के महीनों में तकरीबन 60,000 यूनिट तक रही और दूसरी तिमाही में ये डिमांड बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। बुधवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले सूत्रों ने कहा कि जून महीने में इसके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन मासिक आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ा है। इससे उत्साहित ओला इलेक्ट्रिक को रेवेन्यू में तिमाही आधार पर लगभग 25 परसेंट की बढ़त दर्ज करने का अनुमान है। यह कंपनी के पुनर्गठित टिकाऊ वृद्धि प्रयासों के सकारात्मक नतीजों को दर्शाता है।
एक सूत्र ने कहा है कि तेलंगाना में सप्लाई और पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही से लंबित बैकलॉग के निपटान को ध्यान में रखते हुए ओला इलेक्ट्रिक से अब वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 65,000 से ज्यादा वाहनों की सप्लाई की उम्मीद है।
सूत्र ने कहा कि इस मजबूत परफॉर्मेंस से कंपनी चालू तिमाही के लिए 800-850 करोड़ रुपये के अपने रेवेन्यू मार्गदर्शन को आसानी से पूरा करने के रास्ते पर है। सूत्र के अनुसार, जून के महीने में व्हीकल रजिस्ट्रेशन में बढ़त से स्थिति में साफ बदलाव नजर आ रहा है और इससे पता चलता है कि कंपनी मार्च तिमाही की सुस्ती से उबर रही है।
शेयर बाजार पर लगा रेड अलर्ट, सेंसेक्स और निफ्टी ने बदली चाल
हालिया बढ़त से यह भी पता चलता है कि दूसरी तिमाही में डिमांड में निरंतर सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सेल्स में बढ़ोतरी, रेवेन्यू में बढ़त और सकल मार्जिन में सुधार कंपनी के लिए शुभ संकेत हैं। ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में वृद्धि इसके नेटवर्क में 4 गुना बढ़त का रिजल्ट है, जो पिछले साल दिसंबर में 4,000 स्टोर तक पहुंच गई थी। नेटवर्क अब छोटे शहरों और तहसीलों तक फैल चुका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)