
राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज का ट्रंप को कड़ा जवाब (सोर्स- AI डिज़ाइन)
Delcy Rodriguez slams Donald Trump Venezuela: वेनेजुएला में मचे भारी राजनीतिक घमासान के बीच अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। ट्रंप के उस दावे पर कि “वेनेजुएला को अब अमेरिका चला रहा है”, रोड्रिग्ज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे संप्रभुता पर हमला करार दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला एक स्वतंत्र राष्ट्र है और किसी भी बाहरी शक्ति के अधीन रहकर काम नहीं करेगा। मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उपजे इस तनाव ने दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे लैटिन अमेरिका में अस्थिरता बढ़ गई है।
कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने मीडिया से कहा कि वेनेजुएला एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन अमेरिका ने उस पर अकारण हमला किया है। उन्होंने ट्रंप की चेतावनी को खारिज करते हुए कहा कि हमारी सरकार अपने देश की सुरक्षा और निगरानी करने में पूरी तरह सक्षम है। रोड्रिग्ज ने अमेरिका की हिरासत में मौजूद निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की तत्काल रिहाई की मांग भी दोहराई है।
कराकस में हुए अमेरिकी सैन्य हमले में मारे गए जवानों और नागरिकों के सम्मान में वेनेजुएला सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। रोड्रिग्ज के अनुसार, ये जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं और उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। हालांकि, मौतों के सटीक आंकड़ों की जांच के लिए अब एक विशेष कमीशन का गठन किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन में वेनेजुएला के दर्जनों सुरक्षा अधिकारियों और आम नागरिकों की जान गई है, जिसे ‘युद्ध अपराध’ बताया जा रहा है। क्यूबा ने भी अपने 32 सैन्य और पुलिस अधिकारियों की मौत की पुष्टि की है और दो दिनों के शोक का ऐलान किया है। दूसरी ओर, अमेरिका के 200 सैनिकों में से केवल 6 के घायल होने की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कोई भी गड़बड़ हुई तो…वेनेजुएला में खत्म नहीं हुआ अमेरिकी अभियान, ट्रंप ने इस नेता को दी खुली धमकी
एक ताजा सर्वे के मुताबिक, मादुरो की गिरफ्तारी और सैन्य कार्रवाई को लेकर खुद अमेरिकी जनता के बीच गहरा मतभेद नजर आ रहा है। जहां 40 फीसदी लोग इस कदम को सही मान रहे हैं, वहीं 45 फीसदी लोग इसे गलत और अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ बता रहे हैं। फिलहाल मादुरो पर ड्रग तस्करी का मामला चल रहा है और अगली अदालती सुनवाई 17 मार्च को होनी तय है।
Ans: रोड्रिग्ज ने ट्रंप के उस दावे का विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वेनेजुएला को अब अमेरिकी प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है।
Ans: कराकस सैन्य हमले में मारे गए लोगों की याद में कार्यवाहक राष्ट्रपति ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का आदेश दिया है।
Ans: क्यूबा सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन में उनके 32 सैन्य और पुलिस अधिकारियों की मौत हुई है, जिसके लिए वहां 2 दिनों का शोक है।
Ans: ड्रग तस्करी के आरोपों में घिरे मादुरो के मामले की अगली सुनवाई अमेरिकी अदालत में 17 मार्च को निर्धारित की गई है।






