सुजलॉन एनर्जी, (फाइल फोटो)
Suzlon Share Price: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी की सोमवार, 18 अगस्त को बढ़त देखने को मिला। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार किए। सेंसेक्स 676.09 अंक 0.84 प्रतिशत की उछाल के साथ 81,273.75 पर कारोबार के अंत में बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 245.65 अंक या 1.00 प्रतिशत चढ़कर 24,876.95 पर क्लोज हुआ।
हालांकि, इस तेजी के बीच भी Suzlon Energy का शेयर 5% से ज्यादा गिरकर ₹56.63 के लो तक चला गया। यह लगातार चौथा दिन है जब शेयर टूटा है। चार दिन में ही स्टॉक 10.5% नीचे आ चुका है, जबकि बाजार में तेजी बनी रही।
हालंकि, निवेशक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत के बाद भी यह शेयर क्यों लुढ़क गया है। सुजलॉन एनर्जी की शेयर में गिरावट की वजह है वित्त वर्ष 2025-26 के पहली तिमाही के नतीजों में निराशा। कंपनी ने तिमाही नतीजों में बताया है कि टैक्स चार्ज 134 करोड़ रुपये के कारण PAT उम्मीद से कम रहा। पहली तिमाही में मुनाफा 324 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल 302 करोड़ रुपये रहा था।
बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के सीएफओ हिमांशु मोदी 31 अगस्त के बाद से अपने पद से हटने का ऐलान किया है। जिससे निवेशकों की सेंटीमेंट कमोजर हुई है। वहीं, सेक्टर प्रेशर का भी मिला-जुला असर देखने को मिला। पावर सेक्टर में पिछले साल जोरदार रैली के बाद अब कंसॉलिडेशन का दौर है, वैल्यूएशन ऊंचे होने से निवेशक सतर्क हैं।लॉन्ग-टर्म पॉजिटिव: Suzlon के पास 3 GW से ज्यादा का ऑर्डरबुक है और FY26 में 60% ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।
ICICI Securities ने स्टॉक पर Buy रेटिंग बरकरार रखा है, वहीं टारगेट 76 रुपये के स्तर को रखा है। सरकारी सपोर्ट की बात करें तो भारत में विंड इक्विपमेंट में घरेलू सोर्सिंग बढ़ाने का नियम आया है, Suzlon का 40% मार्केट शेयर है, इससे फायदा होगा। आगे देखना होगा कि क्या कंपनी का शेयर वापसी करता है और गिरावट की ओर रूक करता है।
ये भी पढ़ें: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? मिल गया जवाब, इसलिए बचती आई है मोदी सरकार
स्टॉक ने लगातार 2 दिन 61.75 रुपये का सपोर्ट तोड़ दिया है। शॉर्ट-टर्म में स्टॉक 55–53 रुपये तक फिसल सकता है, वहीं से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। रिसर्च हेड अंशुल जैन के मुताबिक, इस लेवल से पॉजिटिव रिएक्शन आए तो मीडियम टर्म में खरीदारी का मौका बन सकता है।